ग्राम सचिवालय का हुआ उद्घाटन

गाज़ीपुर । सैदपुर विकासखंड सैदपुर के अंतर्गत ग्राम दौलतपुर में ग्राम सभा सचिवालय का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह ने किया। सचिवालय के उद्घाटन पर अरुण कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान की भूरी भूरी प्रशंसा की। ग्राम प्रधान ने उपस्थित जनसमूह को लगभग 700 कंबलो का वितरण किया। एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ये सरकार की योजना है जो ग्राम स्तर के अधिकारी हैं वो जन समस्याओं को सुनेंगे और उसका निस्तारण करेंगे। ग्राम पंचायत सचिवालय के बन जाने से अब गांव के किसी भी व्यक्ति का जिले व तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा उसकी सारी सुविधाएं यही प्राप्त हो जाएंगी। अंत में उन्होंने ग्राम प्रधान को आश्वस्त किया कि किसी भी जरूरत पर प्रधान ग्राम वासियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं। प्रधान ग्रामवासियों के समस्याओं का तत्काल निवारण करेंगे। वही ग्राम प्रधान संजय यादव ने बताया मैं पिछले 8 सालों से कंबल का वितरण कर रहा हूं जब तक मेरी स्वेच्छा रहेगी तब तक मैं कंबल वितरण का कार्यक्रम में करता रहूंगा। नए पंचायत भवन बनने से लोगों को तहसील व थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मौके पर खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम, तहसीलदार नीलम उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सैदपुर हितेंद्र कृष्ण, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं प्रमुख समाजसेवी रमाशंकर सिंह एवं उनके बड़े भाई शिव शंकर सिंह, पूर्व एमएलसी विजय यादव, जिला पंचायत प्रतिनिधि चंचल सिंह, थाना प्रभारी सैदपुर शिव प्रसाद वर्मा, प्रधान संघ के अध्यक्ष रजई यादव, व कई ग्रामप्रधान मौके पर उपस्थित रहे।