अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

ग्रामीणों ने पकड़ा अजगर को

भांवरकोल  (गाजीपुर )। क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे बीरपुर मोड़ और नहर पुलिया के बीच मिले अजगर को ग्रामीणों ने पकड़ कर वनकर्मी को सुपुर्द कर दिया ।ग्रामीणों ने बताया कि कुछ गांव के लोग तीन पुलिया के पास  बृहस्पतिवार को मछली मार रहे थे तभी लगभग 5 फीट लंबा एक अजगर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसे पकड़ कर बोरी में रखकर बीरपुर मोड़ पर ले आए। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान अवधेश सिंह कुशवाहा उर्फ लालू को दी ।ग्राम प्रधान ने इसकी जानकारी वन विभाग को दिया सूचना पाकर वन विभाग दरोगा रामबचन राम अपने सहयोगी माली श्रीराम यादव के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर को अपने कब्जे में लेकर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय मुहम्मदाबाद ले गए । रामबचन राम ने बताया कि अधिकारी के आदेशानुसार इसे उपयुक्त जगह पर छोड़ दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अवधेश सिंह कुशवाहा उर्फ लालू के अलावा डब्लू तिवारी, छोटू माली, सोनू राम, पारस राम, अमरजीत कुशवाहा उर्फ मुन्ना, सीताराम आदि रहे।