
भांवरकोल( गाजीपुर) स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करीमुद्दीनपुर थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के आरोपी सुरेश बिन्द को गुरुवार की सुबह सोनाडी़ मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय क्षेत्र में वांछित एवं सांदिग्ध ब्यक्तियों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमणशील थे।इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि करीमुद्दीनपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट का आरोपी क्षेत्र के सोनाडी़ मोंड़ कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। गिरफ्तार गैंगस्टर का आरोपी सुरेश बिन्द ग्राम साल्हर खाम थाना करीमुद्दीनपुर का रहने वाला है। बाद में उसे वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय, कांस्टेबल अवधेश कुमार,पंकज सिंह,पंकज मौर्य,एवं पि़यंका राव आदि शामिल रहे।