अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर । न्यू होराइजन एकेडमी में मनाया गया गणतंत्र दिवस

 

77 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
भारत का लोकतंत्र मानक है दुनिया में
– डॉ. यशवंत सिंह
भारत के संविधान के प्रति पूर्णतः आस्थावान
हों – प्रो. अजय राय
गाजीपुर।  भारत का लोकतांत्रिक स्वरुप दुनिया के समस्त राष्ट्रों के लिए एक मानक है। हमारे संविधान में मूल अधिकारों तथा कर्तव्यों का तर्कसंगत वर्गीकरण किया गया है। जिसका अनुशीलन तथा अनुपालन हम सबके लिए आवश्यक है। उक्त वक्तव्य क्रिएटिव विजन सोसाइटी द्वारा संचालित नगर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी गाज़ीपुर में  77 वें गणतंत्र दिवस समारोह में एकेडमी के निदेशक डॉ. यशवंत सिंह ने व्यक्त किया।
समारोह का आरंभ उप प्रधानाचार्या  सारिका राय द्वारा ध्वजारोहण से हुई. तत्पश्चात एकेडमी के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा लय बद्ध से राष्ट्रगान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।जिसमें प्रज्ञान तिवारी, यशी राय, सृष्टि श्रीवास्तव, पद्मजा गुप्ता,आयुष तिवारी आदि छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए।
समारोह के आयोजन में छात्रों के साथ-साथ शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही जिसमें  विभा राय, रिया राय, सुनीता मिश्रा, रेनू राय, कनक राय, नीरज उपाध्याय आदि का योगदान विशेषतः उल्लेखनीय रहा. संस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बच्चों में मिष्ठान्न वितरण हुआ.अंत में एकेडमी के सचिव निदेशक प्रो.अजय राय समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. अपने संक्षिप्त संबोधन में प्रो. राय ने भारत के संविधान के प्रति पूर्णतः आस्थावान होने की आवश्यकता को रेखांकित किया।