गाजीपुर सिटी आरपीएफ की कार्रवाई, रेल संपत्ति चोरी करते युवक को पकड़ा

गाजीपुर। गाजीपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रियांम्बु प्रिय के निर्देशन में सुरक्षा बल पोस्ट गाजीपुर सिटी द्वारा ऑपरेशन रेल सुरक्षा के तहत की गई कार्रवाई में रेल संपत्ति चोरी करने वाले एक अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बुधवार को उपनिरीक्षक असलम अंसारी, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार तथा कांस्टेबल इंदरजीत कुमार अपराधी गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान वाशिंग पिट लाइन के पास खड़े कोच के नीचे से एक व्यक्ति बोरी में रेल संपत्ति चोरी कर ले जाता हुआ पकड़ा गया।गिरफ्तारी के समय बोरी की तलाशी लेने पर कोच में लगने वाले तांबे के तार (केबल) के 6 बंडल बरामद हुए, जिनकी कीमत ₹8,335 आँकी गई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम जितेंद्र बिंद उर्फ़ छठिया (पुत्र जगन बिंद, निवासी फूलनपुर, मालगोदाम रोड, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर, उम्र 33 वर्ष) बताया। उसने स्वीकार किया कि बरामद तांबे का तार उसने कोच से चोरी किया था। रेलवे सुरक्षा बल ने अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की और आरपीएफ पोस्ट गाजीपुर सिटी पर लाकर मु.अ.सं. 09/25 धारा 3 रेलवे संपत्ति (अवैध कब्ज़ा) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया।