अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर के दो शिक्षक हुए सम्मानित

गाजीपुर ।शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर जिले के दो शिक्षकों को जनपद चित्रकूट में आयोजित सम्मान समारोह में गिजुभाई बधेका पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित कृषि वैज्ञानिक बाबूलाल दहिया के कर कमलों द्वारा दिया गया। जिसमें जनपद गाज़ीपुर से दो शिक्षक एक भाँवरकोल ब्लॉक के ए आर पी समरेन्द्र बहादुर तथा दूसरे कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मनिहारी के सहायक अध्यापक संतोष कुशवाहा को सम्मानित किया गया।चित्रकूट में शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश भर से कुल 40 शिक्षकों का चयन किया गया था। जिसमें गाज़ीपुर के दो शिक्षकों का नाम था। पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात वृहस्पतिवार को अपने गृह जनपद वापस आने पर शिक्षकों का एक शिष्टमण्डल इन दोनों शिक्षकों का फूल- मालाओं से स्वागत किया। गाज़ीपुर जनपद के शिक्षक- शिक्षिकाओं में खुशी का संचार हुआ है।