गाजीपुर। बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

गाजीपुर। थाना सादात क्षेत्र के ग्राम बुढनपुर में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रेम प्रकाश राय (60) के रूप में हुई है।घटना रात की है जब प्रेम प्रकाश अपने घर के बाहर मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे। रात के दौरान किसी ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सुबह होने पर जब लोगों को घटना की जानकारी मिली तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी सैदपुर और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पंचनामा कर गाजीपुर भेज दिया गया।
मृतक की पत्नी प्रतिमा राय ने बताया कि उनके तीन बेटे – सुशील प्रकाश राय, किशन राय और आयुष राय मुंबई में रहते हैं। उन्होंने एक पड़ोसी का नाम लेते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उनके साथ झगड़ा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।