अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। बिजली विभाग: कल से चलाएगा बकायेदारों एवं बिजली चोरी के खिलाफ अभियान

 

गाजीपुर।  प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल निगम वाराणसी के निर्देश पर एक मुश्त समाधान योजना के दृष्टिगत अधिक से अधिक बकायेदारों को पंजीकरण कराने हेतु 10 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया एवं अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सोमवार से विशेष मेगा अभियान चलाने के निर्देश दिए है। जिसके क्रम में अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर ने बताया कि क्षेत्रवार बड़े बकायेदारों 10 हजार से अधिक के बकायेदारों को चिन्हित कर लिया गया है ।प्रथम फेज में 1 लाख से 5 लाख तक के बकायेदारों पर कार्यवाही की जाएगी। खंड में कुल 7135 उपभोक्ता 1 लाख से अधिक के बकायेदार है जिनमें 140 करोड़ की धनराशि बकाया है जिसमें सबसे अधिक 1541 बकायेदार रौजा उपकेंद्र से संबंधित है 1321 बकायेदार प्रकाशनगर उपकेंद्र,977 बकायेदार मोहम्दाबाद तहसील उपकेंद्र से संबंधित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित है ।प्रत्येक उपखंड अधिकारी अपने समस्त अवर अभियंताओं, कर्मचारियों के साथ बकाया वसूली हेतु अभियान चलाएंगे यदि उपभोक्ता इस आशय का प्रमाण पत्र लिखित में देगा कि दिनांक 3 दिन के अंदर वह एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण करा लेगा उसी स्थिति में उसको 3 दिन की मोहलत दी जाएगी एवं एकमुश्त समाधान योजना में 30% जमा न कराने पर संयोजन विच्छेदित कर दिया जाएगा एवं भविष्य में बिना बकाए जमा किए बिना जुड़ा पाए जाने पर पेनाल्टी सहित बकाए की धनराशि जमा करने के पश्चात ही संयोजन जोड़ा जाएगा जो उपभोक्ता लंबे समय से बकाया बिल एवं बिजली चोरी की पेनाल्टी की धनराशि नहीं जमा करा रहे हैं उनके विरुद्ध जिला प्रशासन के माध्यम से आरसी भेजकर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि वर्तमान में सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत 15 फरवरी तक अपना बकाया विद्युत बिल एकमुश्त या किस्तों में जमा कराकर बकाए बिजली बिल से मुक्ति पा सकते हैं ।