गाजीपुर। जन कल्याण के उद्देश्य से (टी एस सी टी) के पदाधिकारियों की हुई मीटिंग

गाजीपुर। ( भांवरकोल) प्रदेश स्तर पे शिक्षकों ने आपस में मिलकर टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टी एस सी टी) नामक संगठन बनाकर असामयिक किसी शिक्षक/ शिक्षामित्र/ अनुदेशक या परिचारक की मृत्यु हो जाने पर आपसी सहयोग से प्रति दिवंगत परिवारों के नामिनी को मात्र 15-20 रुपये सहयोग देकर लगभग 55- 60 लाख रुपये तक सहयोग कर देते हैं। इस मुहिम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आज भाँवरकोल के टी एस सी टी टीम के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बी आर सी भाँवरकोल पर हुई। आगामी 10 अप्रैल 2025 को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा के विषय में भी चर्चा- परिचर्चा हुई। विदित हो कि उक्त दिवस को टी एस सी टी के संस्थापक विवेकानन्द आर्य का आगमन भी हो रहा है।इस मीटिंग में हुए निर्णय से भाँवरकोल के संरक्षक सुशील राय, अध्यक्ष त्रिपुरारी यादव, प्रवक्ता मु. आलिम हुसैन, आईटी सेल प्रभारी अमित राय, सोशल मीडिया प्रभारी विकास सिंह, सह- संयोजक त्रयम्बक त्रिपाठी, मुस्तफीज़ुर्रह्मान, अब्दुल मालिक, सुनील कुशवाहा, अबरार शेख, नीरज राय, नसीम अंसारी इत्यादि ने अपनी सहमति प्रदान की इस मीटिंग में शिक्षक राजेश यादव, राकेश यादव, सलाहुद्दीन शाह एवं संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।