अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

कोतवाली पुलिस ने गोमती नदी में युवक की हत्या का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
पुलिस ने थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 982/2025 धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त सदानन्द कुशवाहा (22 वर्ष) निवासी नुरुद्दीनपुरा नई सब्जी मंडी को छपरी रेलवे क्रासिंग के पास मऊ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त दो सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन तथा मृतक का एक जियो सिम बरामद किया गया। बरामद साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 238 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि 12 नवंबर 2025 की रात वह अपने मित्र नीरज गुप्ता को अन्य साथियों के साथ वाराणसी घूमने के बहाने कार से ले गया था। कैथी टोल प्लाजा से पहले वापस लौटते समय गोमती नदी पुल पर फोटो खिंचवाने को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। इसी दौरान अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर नीरज गुप्ता को पुल से नीचे गोमती नदी में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से मृतक का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया गया और सिम अपने पास रख लिया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह एवं उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।