कैडेटों ने प्रशिक्षण में जमकर पसीना बहाया
सुहावल (गाजीपुर ) मलसा स्थित शिवपूजन इंटरकालेज में 92 यूपी बटालियन के द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन आज कैडेटों ने जमकर पसीना बहाया। यातायात प्रशिक्षण के अंतर्गत यातायात निरीक्षकों ने कैडेटों को यातायात के बारे में जानकारी दिया। राइफल के साथ ड्रिल किया तथा विभिन्न प्रकार के फाइल फॉरमेशन का निर्माण किया। गर्ल्स कैडेटों ने फायरिंग का अभ्यास किया । कैंप कमांडेंट कर्नल संतोष कुमार ने सभी कैडेटों को एकता एवं अनुशासन में रहने की सीख दी। सूबेदार घाले ने साफ सफाई एवं स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रथम अधिकारी उदय कुमार ने कैडेटों को पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जानकारी दी। प्रथम अधिकारी सतीश कुमार राय ने कैडेटों को नेतृत्व की क्षमता के विकास के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि नेतृत्वकर्ता के कौन-कौन से गुण उनको आदर्श बनाते हैं तथा हमारे नेतृत्व में किस प्रकार का गुण हमें तथा समाज को आगे ले जा सकता है। इस दौरान हवलदार मुकेश कुमार, हवलदार अरुण पांडे सूबेदार तासीर, इत्यादि उपस्थित रहे।