अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

कर्तव्य बोध के बिना अधिकारों की बात करना बेमानी है : प्रो0 अजय राय

गाजीपुर । स्वामी सहजानंद पीजी कालेज, गाजीपुर में आज संविधान दिवस के अवसर पर हमारे कर्तव्य और अधिकार विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो० अजय राय ने कहा कि संप्रभुता, पंथनिरपेक्षता, समाजवाद और लोकतंत्र हमारे संविधान के मूलतत्व हैं ।उन्होंने कहा कि कर्तव्य और अधिकार के बीच अन्योन्याश्रित संबंध है। कर्तव्य बोध के बिना अधिकारों की बात करनी बेमानी है।इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी डॉ० विलोक सिंह ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान एक विलक्षण दस्तावेज है, जिससे विश्व के विभिन्न राष्ट्रों ने प्रेरणा ली है।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली तथा जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में प्रो० अवधेश नारायण राय, प्रो० मधुसूदन मिश्र, अरविंद यादव, निवेदिता सिंह, डॉ० राकेश पांडेय, तूलिका श्रीवास्तव, कुशलपाल यादव, संजय कुमार, विनय चौहान, राजेश गुप्ता, डॉ० एस एन राय, डॉ० कंचन सिंह, डॉ० सतीश राय, डॉ० देव प्रकाश राय, डॉ० अभय कुमार मालवीय, करिश्मा कुमारी, अनीश डोगरा, सोनाली राय, प्रीति राठौर, मु. आरिफ आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन डॉ० नरनारायण राय ने किया.