अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

कंपोजिट विद्यालय में नहीं भर रहा बच्चों का पेट

भांवरकोल (गाजीपुर ) क्षेत्र के ग्राम पंचायत जसदेवपुर के कंपोजिट विद्यालय में कथाकथित स्थानीय ग्राम प्रधान की लापरवाही से  मध्याह्न भोजन नही बनने से इसमें शिक्षा ले रहे  सैकड़ों गरीब छात्र/छात्राओं को छ और सात दिसंबर को भूखा ही रहना पड़ा। लोगों ने बताया कि दो दिनों से इसमें पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चे को भोजन नहीं मिला है बच्चे अपने बर्तनों को ठक ठकाते हुए हो हल्ला करते हुए घर जाते दिखाई दिए।इस संबंध में जब विद्यालय प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार राय से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे स्वयं की जिम्मेदारी पर पांच दिसंबर तक कोटेदार हरिहर प्रसाद के यहां से मिड डे मील का खाद्यान्न लेकर बच्चों को भोजन उपलब्ध करवाये।पांच दिसंबर के बाद वे पूर्व की तरह कोटेदार के यहां खाद्यान्न लेने गये तो कोटेदार ने बताया कि पांच दिसंबर से आगे का  खाद्यान्न स्थानीय ग्राम प्रधान यहां आकर स्वयं ले गये है़। इस प्रकार भोजन नही बनने के लिए प्रथम दृष्टया लापरवाही तो ग्राम प्रधान की लगती है प्रधानाध्यापक ने बताया कि दो दिनों से मिड डे मील नही बनने की बात वे खण्ड शिक्षा अधिकारी भांवरकोल सावन कुमार दूबे को बता चुके हैं।इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी दूबे ने बताया कि दो दिनों से भोजन नही बनने की बात उनके संज्ञान में है और वे इस संबंध में गंभीरता के साथ वे ग्राम प्रधान से बातचीत किये है और अब आगे मिड डे मील बच्चों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।