एसपी ने सुनी फरियाद, दिया निर्देश

भांवरकोल(गाजीपुर)थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह थाना परिसर में पहुंचकर परिसर की साफ-सफाई के बाद कार्यालय में अभिलेखों का भी निरीक्षण किया तथा थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय से आवश्यक जानकारी लिया। विवेचनाओं की प्रगति तथा वर्षों से परिसर में ऊगे झाड़ झंखाड़ की साफ-सफाई पर थानाध्यक्ष को शाबाशी देने के साथ ही निर्माणाधीन आगंतुक डेस्क कक्ष का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। समाधान दिवस पर उपस्थिति हेतु बनाए गए उपस्थिति पंजिका का भी पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया ।उन्होंने थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय को निर्देशित किया कि जिन लोगों की ड्यूटी समाधान दिवस पर लगाई जाती है उनमें से न आने वाले कर्मचारी व अधिकारियों की आख्या भी जिलाधिकारी कार्यालय को दें जिससे स्थिति जानकारी में रहे। फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने प्रार्थना पत्रों को यथासंभव निस्तारित करने का निर्देश भी दिया इस अवसर पर कुल 3 प्रार्थना पत्र है जिनमें से एक पुलिस विभाग से तथा दो राजस्व विभाग से संबंधित थे एक का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया जबकि दो मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बना दी गई। इस अवसर पर ज्वॉइंट बी डी ओ कृष्ण मुरारी लाल श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक अरुण कुमार सिंह तथा वीरेंद्र कुमार के अलावा पुलिस चौकी प्रभारी मच्छटी ओमकार तिवारी , पुलिस चौकी प्रभारी शेरपुर मनोज कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक रवि प्रकाश ,विकास सिंह आदि रहे।