अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्त अमरजीत बिन्द जीआरपी के हत्थे चढ़ा

गाजीपुर। जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी पुलिस ने एनबीडब्ल्यू (गैर-जमानती वारंट) के तहत एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। रविवार को थानाध्यक्ष जीआरपी पावन कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त अमरजीत बिन्द (35) निवासी बरहनीया, कोतवाली गाजीपुर है, जिसके खिलाफ NDPS एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।