अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

एक नकलची पकड़ा गया

गाजीपुर।  स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में सायं की पाली  आज मंगलवार को  बी.ए. तृतीय सेमेस्टर विषय -हिन्दी की परीक्षा में कुल -1253 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 1223 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 30 छात्र अनुपस्थित रहे।परीक्षा के दौरान प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में सघन जांच में एक परीक्षार्थी को मोबाइल द्वारा नकल करते हुए आंतरिक उड़ाका दल द्वारा पकड़ा गया। आंतरिक उड़ाका दल के सदस्य के रूप में चीफ प्रॉक्टर प्रोफे. अरुण कुमार यादव, डॉ० बद्रीनाथ सिंह, डॉ राम दुलारे, एवं डॉ. शिप्रा श्रीवास्तवा आदि सघन जांच अभियान चलाया और एक नकलची को धर दबोचा।