अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

एक दिवसीय धरना – प्रदर्शन 20 को : दुर्गेश श्रीवास्तव

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन प्रांतीय आवाहन पर दिनांक 12 दिसंबर 2022 से काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए, कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कर्मचारी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, प्रदर्शन का आज तीसरा दिन जिसमें उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव  ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।जो 17 दिसंबर 2022 तक चलेगा, अगर महानिदेशक अपनी तुगलकी फरमान वापस नहीं लेते हैं,तो बाध्य होकर दिनांक 20 दिसंबर 2022 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के कर्मचारियों का सबसे महत्वपूर्ण मांग उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यालय में कार्यरत परिषदीय लिपिक संवर्ग का पुनर्गठन अध्यादेश उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त वेतन प्रकोष्ठ संख्या 189 दिनांक 22 सितंबर 2014 के प्रावधान के अनुसार किया जाए,बेसिक शिक्षा परिषद के लिपिक संवर्ग का शासनादेश दिनांक 16 दिसंबर 2016 के माध्यम से किया गया। पुनर्गठन ग्रेड पे त्रुटिपूर्ण शासनादेश को संशोधित करते हुए सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के पत्र दिनांक 18 मार्च 2016 के माध्यम से शासन को प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर कर्मचारियों का ग्रेड पे एवं पदनाम परिवर्तित करते हुए संशोधित शासनादेश जारी कराया जाए, बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत लिपिक संवर्ग कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति पर 300 दिन का अवकाश नकदीकरण राजकीय कर्मचारियों की भर्ती उपलब्ध कराया जाए। बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यालय के लिपिक संवर्ग कर्मचारियों को कर्मचारी राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जाए, बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत परिषदीय लिपिक कर्मचारी संवर्ग की नियमावली प्रकाश सहित 17 सूत्री मांगों का निस्तारण किया जाए, उक्त प्रदर्शन मे मनोज सिंह, अनिल कुमार, रामअवतार यादव,अमित कुमार, विनोद कुमार,संजय राय, रफीउल्लाह,शाहिद परवेज,हरिशंकर जयसवाल, प्रशांत कुमार,सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।