अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । जिसके सापेक्ष गाजीपुर के शिक्षामित्रों के द्वारा विकास भवन पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से संध्या मिश्रा नगर क्षेत्र के द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामप्रताप सिंह यादव ने सरकार से समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग किया एवं सरकार द्वारा जो अपना संकल्प पत्र में शिक्षा मित्रों से संबंधित जो वादा किया गया था उसे नई शिक्षा नीति में लागू कर मित्रों के भविष्य को सुरक्षित करते हुए सबका साथ सबका विकास का चरितार्थ सिद्ध करें ।उन्होंने बताया कि विगत 22 वर्षों से कार्य कर रहे शिक्षामित्रों की उम्र 50 वर्ष से ऊपर हो गई है। और  आर्थिक स्थिति से टूट गया है । उसकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है।  भारत सरकार द्वारा एक श्रमिक की मजदूरी जो निर्धारित की गई है वह शिक्षामित्रों को नहीं दी जाती है बैठक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, भगवती तिवारी, अनंत सिंह विशिष्ट बीटीसी जिला अध्यक्ष, दुर्गेश प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी, प्रमोद उपाध्याय ,आनंद यादव, वीरेंद्र यादव, रामाशीष यादव, मंजू  यादव ,मंजय यादव ,अमित कुमार सिंह यादव, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ,राजेश राम, राजेश यादव ,अभिषेक यादव ,नाजिया, विद्या यादव, शकुंतला यादव ,संध्या मिश्रा, महिमा, विनोद सिंह, कृष्ण कुमार सिंह ,कैलाश कुशवाहा, मंजू सिंह, अभिषेक, विनोद ,वीरेंद्र यादव ,भगवती तिवारी, विद्या यादव ,अध्यक्षता राम प्रताप यादव तथा संचालन विजय दुबे ने किया ।