अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

गाजीपुर ।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में आज रविवार को अर्थशास्त्र विभाग के डॉ0 पीयूष सिंह एवं अंग्रेजी विभाग के डॉ0 अभिषेक कुमार एवं डॉ0 रामनाथ केसरवानी के संयुक्त तत्वाधान मेंं फाइनेंशियल सॉल्यूशंस एंड टैक्सेशन प्लान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में भारती अक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के लक्सा वाराणसी शाखा के उप प्रबंधक  विनोद मिश्रा द्वारा टैक्स सेविंग प्लांस, रिटायरमेंंट प्लांस और एजुकेशन प्लांस पर एक विस्तृत जानकारी को साझा किया गया। कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य मैम डॉक्टर सविता भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें सभी विभागों के प्राध्यापक जिसमें डॉक्टर हरेंद्र यादव, डॉक्टर विकास सिंह, डॉक्टर एकलाख खां , डॉ सुमन एवं अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे। वित्तीय साक्षरता वर्तमान समय की मांग है। महाविद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन वित्तीय साक्षरता के उद्देश्य से किया जाता है।इस कार्यशाला के माध्यम से विभिन्न वित्तीय उत्पादों पर भी चर्चा की गई।वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्‍य दो अत्‍यावश्‍यक अवयवों, साक्षरता एवं सुलभ उपलब्धता के माध्‍यम से वित्तीय समावेशन को सुविधाजनक बनाना है। इस कार्यक्रम का प्रयोजन प्राध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों को वित्तीय जानकारी प्रदान करना है जिससे वे वित्तीय आयोजन करने, बचत की आदत डालने तथा वित्तीय सेवाओं का कारगर ढंग से उपयोग कर सके। वित्तीय साक्षरता उन्‍हें अपने जीवन चक्र की जरुरतों के लिए समय से पहले नियोजन करने में और ऋण का सहारा लिए बिना ही अनपेक्षित आकस्मिकताओं से निपटने में अपने धन का बेहतर प्रबंधन करने में सहायता प्रदान करती है।