उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

भाँवरकोल (गाजीपुर)- शनिवार को निपुण असेसमेन्ट टेस्ट (NAT) और नेशनल अचीवमेन्ट सर्वे (NAS) परीक्षा के उन्मुखीकरण कार्ययक्रम के अन्तर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एवं SRG रितेश सिंह की उपस्थिति में ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर एक बैठक आयोजित की गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उपरोक्त परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है जिसके द्वारा अधिगम सम्प्राप्ति के सापेक्ष परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों के उपलब्धि स्तर का आकलन होना है। उन्होंने कहा कि अध्यापक पूर्ण मनोयोग से बच्चों को OMR शीट भरने का अभ्यास करायें। सभी शिक्षक इस परीक्षा में सम्पूर्ण क्षमता के साथ प्रतिभाग करें ताकि शिक्षा क्षेत्र भाँवरकोल राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षा क्षेत्रों की सूची में शामिल हो सके। SRG रितेश सिंह द्वारा 27 और 28 नवम्बर को होने वाले निपुण असेसमेन्ट टेस्ट (NAT) और 04 दिसम्बर को होने वाली नेशनल अचीवमेन्ट सर्वे (NAS) के प्रारूप पर प्रकाश डालते हुए परीक्षा पूर्व तैयारी के मुख्य विन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मीटिंग में समस्त प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षक संकुल प्रतिभाग किये। इस मीटिंग में मु. आलिम हुसैन, नीरज राय, तुलसी प्रसाद, शशिभूषण श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र, रत्नाकर द्विवेदी, चन्द्रमोहन पाण्डेय, चिरंजीविलाल गुप्ता, बिन्देश प्रजापति, रिजेश यादव, अम्बिका राम, पंकज पाण्डेय, उमेश राय, मोज़ाम्मिल अंसारी, दिनेश राम, राहुल अग्रवाल, त्रिलोचना, रीता, चेतना, माया आदि उपस्थित रहीं।