आरोपी के घर पुलिस ने चस्पा की नोटिस
भांवरकोल( गाजीपुर )थाना क्षेत्र में पांच माह पूर्व हुए वाहन लूट के मामले में स्थानीय पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी रवि बिंद निवासी चकिया थाना सुहावल जाकर डुगडुगी बजाकर आरोपी के घर नोटिस चस्पा की ।इस मौके पर थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने परिजनों को चेताते हुए कहा की यदि समयावधि में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई कर दी जाएगी। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के सलारपुर के पास पांच माह पूर्व मुहम्मदाबाद के एक ब्यवसायी की बदमाशों ने आम से भरी पेटियों से भरी पिकअप वाहन को लूट कर फरार हो गए थे ।बाद में पुलिस ने इस लूट मामले में जांच के बाद चार शातिर अपराधियों का नाम प्रकाश में आया था। जिसमें पुलिस ने तीन लूटेरों को लूट के वाहन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।इस मामले में वांछित चल रहे रबि बिन्द घटना के बाद से फरार चल रहा है।इस मामले में कोर्ट के आदेश पर आज पुलिस ने उसके गांव चकियां थाना सुहवल में उसके घर डुगडुगी बजाकर कुर्की की नोटिस चस्पा की ।