अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
आरपीएफ ने टिकट दलाल को पकड़ा
गाजीपुर । आरपीएफ गाज़ीपुर सिटी इंस्पेक्टर अमित कुमार राय साथ स्टॉफ द्वारा शुक्रवार को आरक्षण टिकट केंद्र गाजीपुर से एक टिकट दलाल नाम संजीव कुमार पुत्र विद्या शंकर सिंह निवासी बरहट थाना सदियाबाद जिला गाजीपुर उम्र 35 वर्ष को एक अदद तत्काल रेलवे टिकट गाज़ीपुर से मुंबई कीमत 3260 रुपया के साथ पकड़ा गया। उक्त दलाल उक्त टिकट बनवाने के बदले दो ग्राहकों से दो दो नाम का एक साथ 4 यात्रियों का टिकट बनवाने वास्ते कुल 5560 रुपया लिया था। एक ही टिकट में 2 हिंदू और 2 मुस्लिम नाम होने पर शक हुआ। पूछताछ में उसने बताया की चार पाच जिले के स्टेशन पर जाकर वह टिकट बनवाने का कार्य करता है। जिस कारण जल्दी वह पकड़ में नहीं आता था।