आईजी से सम्मानित हुए खानपुर एसओ संजय मिश्रा

गाजीपुर । सैदपुर सर्किल का खानपुर थाना नवम्बर माह में उत्तर प्रदेश का सबसे उत्तम थाना घोषित किया गया। जिसमें आईआरजीएस शिकायत निस्तारण में खानपुर जिला पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। बुधवार को आईजी के सत्यनारायण ने खानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नवम्बर महीने में खानपुर थाने पर ऑनलाइन कुल 75 शिकायतें आईं थी। जिन्हें थाने के पुलिसकर्मियों चरणबद्ध तरीके से निर्धारित समय के अंदर निस्तारित कर दिया। जिले के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई संदेश देने के साथ जमकर सराहना किया था। आईजी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की कर्तव्य परायणता और सतत सेवा का संकल्प उन्हें औरों से बेहतर करने को प्रेरित करता है। खानपुर एसओ सहित सभी पुलिसकर्मी इस सम्मान के सही हकदार है। क्षेत्रीय लोगों ने खानपुर पुलिस की इस उपलब्धि पर खानपुर पुलिस को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।