अपराधग़ाज़ीपुर

अवैध शराब के साथ चार अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक  गाजीपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान अवैध मदिरा ,निर्माण व बिक्री रोकथाम के क्रम में दिनांक 18.12.2022 को SHO घनानन्द त्रिपाठी मय हमराह के साथ क्षेत्र भ्रमण चेंकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु व ,वांछित अभियुक्त की तलाश मे मामूर होकर मनिहारी बाजार में मौजूद थे कि उसी दौरान हंसराजपुर की ओर से संर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी मय हमराह तथा संजय कुमार मिश्र थानाध्यक्ष खानपुर मय हमराह गाजीपुर की तरफ से मनिहारी बाजार में आकर मिलें। हम सभी लोग अपराध व अपराधियों के विषय में आपस में बातचीत कर रहे थे कि उसी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो मोटर साइकिल से कुछ लोग अवैध शराब लेकर बरईपारा गाँव की ओर से मुख्य सड़क पर आकर कही जाने की फिराक में है। सूचना पर समस्त पुलिस बल के साथ गुरैनी पुल के पहले ग्राम बरईपारा को जाने वाले सडक गेट के सामने मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले व्यक्तियो व वाहनो की चैकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवारो को मुख्य रोड से सटे बने गेट पर ही पुलिस बल द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से बरामद बोरी को खोलकर देखा गया तो कुल 200 शीशी शराब जिसपर अग्रेजी में ढंक्कन पर NV GROUP PUNJAB EXCISE BOMBAY WHISKEY 180ml 42.8% VIV(25 UP) अंकित था बरामद हुआ। तथा पकड़े गये व्यक्तियो की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त दीपक यादव पुत्र स्व0 इन्द्रदेव यादव निवासी बरठी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर से एक अदद तमंचा 315 बोर व पैंट की बायीं जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। कडाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि पंकज यादव के घर के पास बगल मे बने कटरेन सेट कमरा मे आगे आगे चलकर उस स्थान पर ले गये । जहाँ पर 50-50 लीटर के 10 अदद जरिकेन में रखी शराब तथा 32 शीशी पैक की हुयी शराब व खाली शीशी 512 अदद सफेद रंग प्लास्टिक की जिसपर 180 ML व 487 ढक्कन रंग काला जिसपर NV GROUP DISTILLERIES $ BREWERIES (P) LTD PUNJAB EXCISE तथा 200 अदद रैपर (स्टीकर) जिसपर अंग्रेजी मे BOMBAY WHISKEY 180ml 42.8% VIV(25 UP) एवं बार कोड अंकित है। अभियुक्तगण पंकज यादव , पप्पू यादव , दीपक यादव , प्रदीप उर्फ सोनू यादव उपरोक्त को धारा 60, 60(2) Ex ACT व धारा 272/419/420/467/468/471 भादवि तथा अभियुक्त दीपक यादव उपरोक्त को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 19.40 बजे हिरासत पुलिस मे तथा बरामद समस्त सामाग्री वस्तु को कब्जा पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे मा0न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
*बरामदगी-*
*दो अदद प्लास्टिक की बोरी में 100-100 शीशी व 32 शीशी कुल 232 शीशी अपमिश्रित शराब व 512 खाली शीशी व 487 ढक्कन व एक अदद ढक्कन लगाने वाली उपकरण (मशीन) व 200 पीस स्टीकर व 50-50 लीटर के 10 अदद जरिकेन अवैध अपमिश्रित देशी शराब व 500 ग्राम नौसादर व एक अदद तंमचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर व दो अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1.पंकज यादव पुत्र योगेश यादव निवासी बरईपारा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
2.दीपक यादव पुत्र स्व0 इन्द्रदेव यादव निवासी बरठी भट्टी नन्दगंज गाजीपुर
3.प्रदीप कुमार पुत्र लालजी यादव निवासी खुटवा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
4.पप्पू सिंह यादव पुत्र बोधन सिंह यादव ग्राम डंडापुर नन्दगंज गाजीपुर
*आपराधिक इतिहास-*
*1.अभियुक्त पंकज यादव पुत्र योगेश यादव निवासी बरईपारा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर*
1. मु0अ0सं0 91/2022 धारा 60/72 अबकारी अधिनियम थाना बिरनो गाजीपुर
2. म0अ0सं0 77/2022 धारा 323/325/504/506 थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 274/22 धारा 60, 60(2) Ex ACT व धारा 272/419/420/467/468/471 भादवि
*2.अभियुक्त दीपक यादव पुत्र स्व0 इन्द्रदेव यादव निवासी बरठी भट्टी नन्दगंज गाजीपुर*
1. मु0अ0सं0 0177/2019 धारा 392/411/506 भादवि थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 1928/2017 धारा 307/41/411/414 थाना कोतवाली गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 1929/2017 धारा 3(25) आयुध अधिनियम थाना कोतवाली गाजीपुर
4. मु0अ0सं0 0114/2021 धारा 147/148/149/323/427/452/504 भादवि थाना नन्दगंज गाजीपुर
5. मु0अ0सं0 0175/2020 धारा 25/3 आयुध अधिनियम थाना नन्दगंज गाजीपुर
6. मु0अ0सं0 1115/2017 धारा 392/411 भादवि थाना शादियाबाद गाजीपुर
7. मु0अ0सं0 274/2022 धारा 60, 60(2) Ex ACT व धारा 272/419/420/467/468/471 भादवि व 3/25 आम्स एक्ट
*3.अभियुक्त प्रदीप उर्फ सोनू यादव पुत्र लालजी यादव निवासी खुटवा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर*
1. मु0अ0सं0 274/22 धारा 60, 60(2) Ex ACT व धारा 272/419/420/467/468/471 भादवि
*4.अभियुक्त पप्पू सिंह यादव पुत्र बोधन सिंह यादव ग्राम डंडापुर नन्दगंज गाजीपुर*
1.मु0अ0सं0 5/2021 धारा 60 अबकारी एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 274/22 धारा 60, 60(2) Ex ACT व धारा 272/419/420/467/468/471 भादवि
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी-*
1. श्री घनानंद त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद
2. उ0नि0 रामाश्रय राय स्वाट टीम प्रभारी मय टीम ।
3. उ0नि0 श्री अनिल कुमार पाण्डेय थाना शादियाबाद
4. उ0नि0 श्री सुनील कुमार तिवारी संर्विलांस टीम प्रभारी
5. उ0नि0 श्री संजय कुमार मिश्र थानाध्यक्ष खानपुर,
6. हे0का0 प्रेमशंकर सिंह संर्विलांस टीम
7. का0 अजय कुमार गुप्ता थाना शादियाबाद
8. का0 दिलीप कुमार थाना शादियाबाद
9. का0 श्यामलाल यादव थाना शादियाबाद
10. चा0का0 संदीप पाण्डेय थाना शादियाबाद
11. का0 आशुतोष सिंह संर्विलांस टीम
12. का0 प्रमोद सरोज संर्विलांस टीम
13. का0 राकेश सोनकर संर्विलांस टीम
14. का0 अजय प्रसाद संर्विलांस टीम
15. का0चा0 ओमप्रकाश संर्विलांस टीम
16. का0 आकाश सिंह थाना खानपुर
17. का0 विनोद कुमार थाना खानपुर
18. का0 राहुल कुमार थाना खानपुर
19. का0चा0 रविशंकर थाना खानपुर