गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 16.12.2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र , चेकिग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन , रोकथाम जूर्म जरायम मे अन्दर थाना क्षेत्र मे मामूर होकर उचौरी – पाखीपुर बार्डर पर संदिग्ध /वाहन व्यक्तियों की चेकिग व आने- जाने वाले व्यक्तियो /वाहनो की सघन तलाशी कर रहे थे कि मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति सवार आते हुए दिखायी पड़े जिनको पास पहुँचने पर रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी मोड़कर पीछे भीमापार की ओर भागना चाहे जिनको शक होने पर खानपुर पुलिस द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुये दौड़ाकर 10-15 कदम जाते-जाते घेर कर पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो क्रमशः 1. नरेन्द्र राजभर उर्फ छोटू पुत्र चन्द्रिका राजभर निवासी नसीरपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष 2. भगवानदास पुत्र लालजी राम निवासी दुर्जनपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष 3. कुतुबुद्दीन पुत्र मो0 वकील निवासी ग्राम माहपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष बताये तथा गिरफ्तार व्यक्तियो की जामा तलाशी से क्रमशः अभियुक्त नरेन्द्र राजभर उर्फ छोटू उपरोक्त के पास से 01 अदद देशी पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.32 बोर नाजायज तथा अभियुक्तगण भगवानदास व कुतुबुद्दीन उपरोक्त के पास से 01-01 अदद तमंचा देशी .315 बोर व 01-01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर नाजायज बरामद हुआ। तथा देशी पिस्टल व तंमन्चा कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 228/2022 धारा 3/25 आर्म्स बनाम नरेन्द्र राजभर उर्फ छोटू व मु0अ0सं0 229/2022 धारा 3/25 आर्म्स बनाम भगवान दास व मु0अ0सं0 230/2022 धारा 3/25 आर्म्स बनाम कुतुबुद्दीन के थाना खानपुर गाजीपुर पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
1. नरेन्द्र राजभर उर्फ छोटू पुत्र चन्द्रिका राजभर निवासी नसीरपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
2. भगवानदास पुत्र लालजी राम निवासी दुर्जनपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
3. कुतुबुद्दीन पुत्र मो0 वकील निवासी ग्राम माहपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी का स्थान-*
1. उचौरी-पाखीपुर बार्डर बहदग्राम पाखीपुर थाना खानपुर गाजीपुर
बरामदगी-
1. 01 अदद देशी पिस्टल 0.32 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 0.32 बोर नाजायज
2. 01अदद तमंचा देशी .315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर नाजायज
3. 01अदद तमंचा देशी .315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर नाजायज
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-*
1. थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
2.उ0नि0 रामसजन यादव थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
3. उ0नि0 फूलचन्द पाण्डेय थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
4. का0 आकाश थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
5.का0 विनय कुमार थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
6.का0 राहुल थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
7.का0 धर्मेन्द्र पटेल थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
8.का0 अनूप पाठक थाना खानपुर जनपद गाजीपुर