अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया

दुल्लहपुर (गाजीपुर )। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के छत्रमां गांव में आराजी संख्या 173 के भूमि पर काफी दिनों से दो बिस्वा पर छप्पर और टीन शेड निर्माण कर रामअवतार और मुखी अतिक्रमण किए हुए थे। जिसमें आज रविवार को नायब तहसीलदार पंकज, लेखपाल रोशन ,थाने के उपनिरीक्षक यज्ञनारायण यादव सहित पुलिस कांस्टेबल जेसीबी से कब्जा को हटाया ।तहसीलदार रामजी ने कहा कि काफी दिनों से अवैध कब्जा किए थे जिनको आज खाली कराया गया।