अपहृता बरामद, आरोपी गिरफ्तार

भांवरकोल (गाजीपुर ) थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सप्ताह पूर्व नाबालिग किशोरी के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने अपहृत किशोरी के साथ अवथहीं गांव से गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि अपहर्ता युवती के साथ अवथहीं गांव में मौजूद हैं। सूचना मिलने पर थाने के एसआई विकास सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर अपहर्ता प्रदीप कुमार को अपहृत नाबालिग किशोरी के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अपहृता किशोरी के पिता ने उपरोक्त युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। जबकि गिरफ्तार युवक को पाक्सो एक्ट सहित वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई विकास सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश खन्ना एवं महिला कांस्टेबल पि़ती पांडेय आदि शामिल रहे।