अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

अधेड़ ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

बिरनो ( गाज़ीपुर) बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत डांडीकला गांव में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लीl मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राम बहादुर सिंह उम्र लगभग (48) वर्ष पुत्र छेदी सिंह ग्राम डांडी कला थाना बिरनो के रूप में हुई है। मामले की जानकारी होने पर बिरनो पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।वही परिवार के लोगों के द्वारा बताया गया कि वह काफी दिनों से अवसाद में चल रहे थे। रविवार की रात्री वह भी खाना खाकर सोने चले गये। मृतक की पत्नी जब सुबह उठी तो देखा की वह फंदे पर लटके हुए थे। जिस पर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे ।स्थानीय लोगो के द्वारा नजदीकी बिरनो थाने को सुचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की दो अविवाहित  बेटियां हैं।