अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
अज्ञात कारणों से लगी आग, दो झोपड़ियों जलकर हुई खाक
भांवरकोल( गाजीपुर ) थाना क्षेत्र के दोनपाह गांव में बीती रात अगलगी की घटना में दो झोपड़ियां जलकर खाक हो गई । इस घटना में एक गाय एवं एक बछिया मामूली रुप से झुलस गए। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि गांव निवासी अकबर नट की रिहायशी झोपड़ी में आधी रात अज्ञात कारणों से अगलगी की घटना में उसकी दो झोपड़िया जलकर खाक हो गई। झोपड़ी में जानवरों को किसी तरह से निकाला गया । जिसमें एक गाय एवं बछिया मामूली रूप से झुलस गई । हालांकि इस घटना में कोई अन्य हताहत नहीं हुआ। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।